Categories

Recent Posts

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

01/07/2025

कलेक्टर कार्यालय के पास तड़पती मिली गौमाता, गौरक्षा वाहिनी ने पहुंचाया अस्पताल

Spread the love


कोरिया बैकुंठपुर माननीय विधायक भैयालाल जी के आवास से लौटते समय गौरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अन्नू दुबे ने कलेक्टर कार्यालय के समीप एक गौमाता को गंभीर रूप से घायल अवस्था में तड़पते देखा। गौमाता के शरीर पर गहरे घाव थे और वह खून से लथपथ थी।
तत्काल अन्नू दुबे ने अपनी गाड़ी रोकी और घायल गौमाता को उसमें लिटाकर बाल मंदिर प्रांगण स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया। वहां तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया और गौमाता का इलाज शुरू किया गया।


घटनास्थल के आसपास करीब 20 दुकानें और 50 मकान हैं, जहां लोगों का लगातार आवागमन रहता है। इसके बावजूद, किसी ने भी तड़पती हुई गौमाता की सुध नहीं ली, जो मानवीय संवेदनहीनता को दर्शाता है।
फिलहाल, गौमाता की हालत पहले से बेहतर है। डॉक्टरों ने बताया है कि 3-4 दिन के लगातार उपचार के बाद ही वे गौमाता की स्थिति के बारे में कुछ कह पाएंगे। गौरक्षा वाहिनी के इस कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।


Spread the love