50 लाख की चोरी का खुलासा, अंतराज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार

दुर्ग। थाना दुर्ग कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खंडेलवाल कॉलोनी में दिनांक 24 जून 2025 की रात हुए भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में करीब 50 लाख रुपये की चोरी गई संपत्ति – सोना, चांदी और नगदी – को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के अपराधी शामिल हैं। प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात चोरों ने महावीर कॉलोनी स्थित एक मकान में खिड़की तोड़कर घुसपैठ की थी और 332 ग्राम सोना, 3.3 किलो चांदी और 9.76 लाख रुपये नगद चोरी कर फरार हो गए थे। प्रकरण में अपराध क्रमांक 299/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई।
सीसीटीवी और साइबर टीम की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करने पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में दो संदिग्ध युवक नजर आए, जिनकी पहचान रंजीत डहरे और रोशन मारकंडे के रूप में हुई। दोनों के ग्राम केकराजबोड, जिला खैरागढ़ में छिपे होने की जानकारी पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि चोरी का माल योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे व रविशंकर बंजारे के पास छिपाया गया है, जबकि चांदी के कुछ आभूषण आकाश सोनी को बेचे गए।
जमीन में गाड़ा गया था चोरी का माल, डीएसएमडी से हुई बरामदगी चोरी का माल पुलिस से बचाने के लिए जमीन में गाड़ दिया गया था। डीएसएमडी (Deep Search Metal Detector) की सहायता से 332.110 ग्राम सोना, 3.3 किलो चांदी और 9.76 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। साथ ही एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल भी जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपी: रंजीत डहरे (30), ग्राम लिटिया, थाना लालबाग, राजनांदगांव रोशन मारकंडे (23), मिनीमाता नगर, थाना कलमना, नागपुर
योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे (32), ग्राम केकराजबोड, थाना जालबांधा, खैरागढ़ रविशंकर बंजारे (32), लखौली, थाना कोतवाली, राजनांदगांव आकाश मन्नालाल सोनी (28), मिनीमाता नगर, थाना कलमना, नागपुर महत्वपूर्ण तथ्य: गिरोह के पास से लगभग 50 लाख रुपये की चोरी गई संपत्ति बरामद चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त ई-साक्ष्य और डीएसएमडी तकनीक का हुआ उपयोग सभी आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड पूर्व में भी रहा है कार्रवाई में एसीसीयू (Anti Crime and Cyber Unit) और दुर्ग थाना की रही महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में विश्वास की भावना मजबूत हुई है। मामले की विस्तृत जांच एवं विधिक प्रक्रिया थाना दुर्ग द्वारा जारी है।